देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट नियमित रूप से प्रयासरत है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा आगामी सत्र 2019-20 से शेखावटी के विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग मुहैया करवाने के उद्देश्य से सीकर में क्लासेज शुरू की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकें तथा विद्यार्थियों को प्रतिभा के आधार पर प्रोत्साहित किया जा सके, इसके लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा शेखावटी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एलन शार्प एग्जाम का आयोजन किया गया। एलन शार्प-2019 एग्जाम रविवार को सीकर में आयोजित किया गया। निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इस परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बना। सीकर ही नहीं वरन पूरे शेखावटी अंचल के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। सीकर में पांच केन्द्रों पर यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई। परीक्षा में कक्षा 7 से 11 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलोजी व मेंटल एबिलिटी के बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए। माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसी प्रकार परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने पर शुल्क में 10 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। परीक्षा का परिणाम दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आगामी सत्र से सीकर में एलन का स्टडी सेंटर पीपराली रोड स्थित एलन संस्कार भवन में स्थित है।