चुरूताजा खबर

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मिला 224 करोड़ का ऋण

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी आए चूरू

चूरू, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी आज गुरुवार को चूरू आए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थानों का अवलोकन किया, अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा की और जनसंवाद कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक एवं जन संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि चूरू जिले में इस वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक समुदायों को विभिन्न योजनाओं में विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 224 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है। बैंकों को कस्टमर फ्रेंडली बनकर यह देखना चाहिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इन ऋण योजनाओं का समुचित लाभ मिले। जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम की मौजूदगी में हुई बैठक में सिंघी ने कहा कि योजनाओं की पहुंच अल्पसंख्यक समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के लिए अल्पसंख्यक बहुल स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने जिले के सांप्रदायिक सद्भाव की सराहना करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज को रचनात्मक सोच रखते हुए मुख्य धारा में रहकर देश व समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए होने वाले आवेदन के समय पर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर जागरुकता अभियान चलाएं ताकि ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जिला कलक्टर संदेश नायक की कार्यशैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऎसे कर्मनिष्ठ व्यक्ति के नेतृत्व में जिले में विभिन्न दृष्टिकोण से जिले में बहुत अच्छा काम हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्ति में भी ध्यान रखा जाए कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व मिले।जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि जिले में समुचित ढंग से अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि पोलीटेक्निक कॉलेज व आईटीआई में प्रवेश के लिए जागरुक करने हेतु स्कूलों में जाकर संपर्क किया जाएगा। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया, सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आयुक्त द्वारका प्रसाद, आईसीडीएस डीडी संजय कुमार, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा, आयुर्वेद डीडी अनिल मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज खान, कार्यक्रम अधिकारी गफ्फार अली, लोहिया कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप पूनिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश बरवड़, एडीईओ सांवर मल गुर्जर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button