राज्य सरकार द्वारा
झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा नई ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी हो जाने तथा नवलगढ़ की नवगठित 6 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंचों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिये जाने के बाद भी जिले की 36 ग्राम पंचायतों को स्वतंत्र रूप से काम करने में समय लगेगा। नवगठित ग्राम पंचायतों के गाँवों के क्षेत्र तथा आबादी के आंकड़े भारत सरकार की लोकल गवर्नमेंट डायरेक्टरी में फीड होने के बाद ही इन पंचायतों को ऑनलाइन अनुदान मिल सकेगा। पंचायती राज विभाग द्वारा नवगठित पंचायतों के समस्त आंकड़े जुटाये जा रहे हैं, ताकि पुरानी तथा नई पंचायतों के बीच संसाधनों का विभाजन किया जा सके। इस प्रक्रिया में अभी एक दो महीना लगने की संभावना के मद्देनजर जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं कि जिस ग्राम पंचायत से टूटकर नई पंचायत बनी है, मूल पंचायत के सचिव , लिपिक ,पंचायत सहायक आदि ही नई पंचायत का कार्य करते रहेंगे। इन कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है कि दोनों पंचायतों को बराबर समय देकर आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। नव गठित पंचायतों के अस्थायी कार्यालय ,फर्नीचर स्टेशनरी आदि के लिये मूल पंचायत को प्राप्त अनुदानों से व्यवस्था के निर्देश दिये गये है। नवगठित पंचायतों तथा पंचायत समितियों के लिये उनके मुख्यालय पर व मुख्य रास्ते पर कम से कम एक हेक्टेयर सरकारी भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये गए हैं।