चुरूताजा खबर

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाई

15 दिसंबर से बढ़ाकर अब 16 जनवरी

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन की अन्तिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर अब 16 जनवरी कर दी गई है। इसलिए योजना हेतु पात्रा अभ्यर्थी 16 जनवरी तक तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू के सहायक निदेशक ओला ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय (कॉलेज) में नियमित अध्ययनरत छात्रा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। पात्रा अभ्यर्थी को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में 2000 रुपए प्रतिमाह अधिकतम दस माह के लिए प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का लाभ एक अभ्यर्थी अधिकतम पांच वर्षों के लिए ही प्राप्त कर सकता है।

ओला ने बताया कि अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, वह उस जिले की नगरपालिका/नगर परिषद्/नगर निगम का निवासी न हो तथा अभ्यर्थी के माता-पिता के पास उस जिले की नगरपालिका/नगर परिषद्/नगर निगम में स्वयं का मकान हो तो ही इस योजना के अभ्यर्थी को पात्रा माना जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्रा/एस.एस.ओ. आई. डी. से इस पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी को आधार, जन आधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्रा, जिला स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्रा, किराए के मकान का प्रमाण पत्रा/किरायानामा/किराया रसीद, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंक तालिका एवं बैंक खाते का विवरण इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Related Articles

Back to top button