झुंझुनू, मेघवाल समाज संघ (रजि.) जिला शाखा झुन्झुनू द्वारा राष्ट्रपति नई दिल्ली को जिला कलेक्टर झुन्झुनू के माध्यम से अमित शाह ,गृहमंत्री ,भारत सरकार द्वारा संसद में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के मामले में विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन दिया गया । महासचिव संगठन डॉ विकास काला ने बताया कि भारत रत्न डॉ अंबेडकर का अपमान करना संविधान का अपमान करना है ।संविधान ने राष्ट्र के सभी नागरिकों को मूलभूत अधिकार प्रदान किए हैं । संविधान में न्याय , समानता , स्वतंत्रता एवं बंधुत्व के अधिकार दिए हैं ।मेघवाल समाज संघ संविधान विरोधी गृहमंत्री के बयान की कड़ी निंदा करता है ।प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष पवन आलरिया,एड.सुनील सेवदा ,एड. सीताराम सेवदा , ऐड आनंद कुमार ,डॉ अशोक गर्व जिला कोषाध्यक्ष , महासचिव अजय काला, डॉ दिनेश बडजात्या , अनिल बाड़ेटीया , अशोक मंडार , प्रदीप चंदेल जिला अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी शकील फ़ौजी , उमेश कुमार ,वीरेंद्र मीणा अध्यक्ष आदिवासी मीणा समाज संस्थान ,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा डॉ राजेश सिरोहा , शारदा जिनोलिया , मनोज चंदानी सहित उपस्थित थे ।