चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा–सिंघाना हाईवे : दुर्घटना होने पर अब तुरंत मिलेगी चिकित्सा सुविधा

पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने दिखाए हरी झंडी

झुंझुनूं, चिड़ावा से सिंघाना बीच हाइवे पर आशंकित दुर्घटनाओं के मध्य नजर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आदर्श गांव गाडाखेड़ा को नई एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसको पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत और सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सन्तोष अहलावत ने बताया कि हमें खुशी है कि यहां 108 एम्बुलेंस की सेवाओं का लाभ क्षेत्र वासियों को मिल सकेगा। सड़क दुर्घनाओं में भी पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी, डीपीओ विक्रम सिंह, उप प्रधान विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच कृष्ण यादव, पूर्व डेलिगेट विजेंद्र भास्कर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर खुशी जताई।

Related Articles

Back to top button