सिंघाना 108 स्टाफ के पायलट नरेश कुमार सैनी ने
झुंझुनू, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी घोषित किया हुआ है। इस दौरान जिले में लॉक डाउन प्रभावी है। सिंघाना 108 स्टाफ के पायलट नरेश कुमार सैनी ने गर्मी को देखते हुए आम जन की सेवा के साथ-साथ पक्षियों का ख्याल रखते हुए परिंदे लगाए। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले कोरोना पेशंट के पास जाने वाले कोरोना कमांडो 108 के जवान है जो बिना किसी सुविधा के 48 दिन से 24 घंटे कार्य पर तैनात है फिर भी राजस्थान सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है जो कि सबसे कम मजदुरी में काम कर रहे है और महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की तरह 108 व 104 के संविदा कार्मिक कोरोना के प्रथम योद्धा है।