ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में
झुंझुनूं, कोरोना से परेशान अमेरिका तक में वहां के राष्ट्रपति ट्रंप शांति पाठ करवा रहे हैं, ऐसे में झुंझुनूं के ब्राह्मण समाज ने भी पहल करते हुए कोरोना रूपी महामारी से मुक्ति के लिए आज शनिवार को हनुमान मंदिर में महायज्ञ और नवग्रह शांति पाठ किया। मोडा पहाड़ रोड स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका मंदिर में ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में वृंदावन धाम (यूपी) के मनीष शास्त्री के आचार्यत्व एवं उनके सहयोगी पंकज शास्त्री, अंकित गोस्वामी, देवराज शर्मा द्वारा उमाशंकर महमिया के संयोजन में झुंझुनूं जिला ग्रीन जोन में आने पर मानव कल्याण के लिए तथा झुंझुनूं जिले सहित पूरे विश्व के कल्याण की भावना से महायज्ञ एवं नवग्रह शांति पाठ का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व वाइस चेयरमैन पवन पुजारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश सहल, ब्राह्मण समाज संगठन मंत्री रामगोपाल महमिया, पूर्व पार्षद आनंद पुजारी, जगदीश गोस्वामी आदि समाज के लोगों ने आहूतियां दीं। इस दौरान पूरी तरह सैनेटाइज होकर आहूतियां दी गई। महमिया ने बताया कि इस महायज्ञ में उत्तर प्रदेश से पिछले दिनों आए कथावाचक टाटमंबरी महाराज एवं मनीष शास्त्री व उनकी टीम ने खास तौर पर भाग लिया। शास्त्री तथा उनकी टीम लाॅक डाउन से पहले यहां भागवत कथा करने आई थी, लेकिन लाॅक डाउन के कारण कथा स्थगित हो गई और ये लोग यहां से नहीं जा सके थे।