झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 22 फरवरी से 7 दिवसीय झुन्झुनू जिले के दौरे पर रहेंगे

निकाय झुन्झुनू, मंडावा और नवलगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का करेंगे निरीक्षण

निरीक्षण के आधार पर दिए जाएंगे नंबर और न्यायालय को रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी

झुंझुनू, स्थाई एवं अनवरत और लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा वर्ष 2022 में नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के लिए नियुक्त किए गए न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 22 से 28 फरवरी तक 7 दिवसीय झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। माननीय न्यायालय द्वारा न्याय मित्र गुप्ता के कार्यकाल में 1 वर्ष की बढ़ोतरी भी की गई है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए न्याय मित्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें न्यायालय द्वारा शेखावाटी अंचल की तीनों निकायों का न्याय मित्र नियुक्त किया गया है। इस दायित्व का पूर्ण निर्वहन करते हुए उनके द्वारा लगभग डेढ़ साल के समय से यहां सतत निरीक्षण किया जा रहा है और समय-समय पर उचित दिशा निर्देश भी प्रदान किया जा रहे हैं। शेखावाटी अंचल की नगर परिषद झुन्झनू जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक नगर भी है, इसके साथ ही नगर पालिका मंडावा और नवलगढ़ भी इस अंचल के प्रमुख कस्बे हैं। अब लक्ष्य यह है कि केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा आगामी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में उक्त तीनों निकाय अपनी-अपनी श्रेणी में अव्वल स्थान प्राप्त करें। शेखावाटी क्षेत्र अपने ऐतिहासिक और पुरा वैभव को संजोए हुई हवेलियो के लिए प्रसिद्ध है अब इस क्षेत्र को राजस्थान प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के 4 हजार 400 से अधिक निकायों के साथ स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा करते हुए अव्वल स्थान तक पहुंचाया जाएगा।

न्याय मित्र गुप्ता ने नगर परिषद झुंझुनूं के आयुक्त और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि, 7 दिवसीय दौरे में उनके द्वारा उक्त तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, अतिक्रमण (सडकों पर), नाईट स्वीपिंग, सड़कों पर जानवर, सड़कों की स्थिति, सड़कों पर लाइटें, कचरा यार्ड, सड़कों पर पानी भराव, प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध, वार्डो में कर्मचारी सफाई, हवेलियों का जीर्णोधार, सार्वजनिक टोयलोटो की सफाई दिन में, रोड लाइटे, शिकायतों का निस्तारण, दीवारों की सफाई, पेन्टिंग कार्य और अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

न्याय मित्र गुप्ता ने तीनों निकायों के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए अधिकारियों को यह भी रिपोर्ट तैयार रखना को निर्देशित किया है कि गत 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2024 तक “स्वच्छ भारत मिशन” पर आप द्वारा कहाँ-कहाँ क्या खर्चा किया गया? तथा कितनी राशि का भुगतान बकाया हैं एवं आगामी इस वर्ष की क्या प्लानिंग है? तथा लेगैसी वेस्ट हेतु क्या कार्य चल रहा है इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर तैयार रखे तथा इसमें अपनी रूचि रखकर कार्य शीघ्र करवाये। उपरोक्त कार्यो के निरीक्षण के आधार पर नम्बरिंग की जाएगी तथा माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button