खाटूश्यामजी व खंडेला में उप जिला अस्पताल व रींगस में ट्रॉमा सेंटर की मिली सौगात
सीकर, सामान्य वाद-विवाद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरुवार को सीकर जिले के लिए कई सौगात दी गई है। बजट घोषणानुसार सीकर में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर, सीकर में पीजी कक्षाएं शुरू की जाएंगी तथा सीकर में खाद, बीज, दवाई विश्लेषण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। लक्ष्मणगढ़ में झाड़ेवा से मीलों की ढाणी तक 13.26 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर की सड़क, झाझड़ से नेछवा रोड( स्टेट हाईवे 20) तक 7 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर की सड़क, खंडेला में 3.60 करोड़ की लागत से सलेदीपुरा से खटुंदरा तक 9 किलोमीटर की सड़क, सिमारला रोड से छोटा गुढ़ा तक 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर की सड़क, नीमकाथाना में थोई प्रीतमपुरी रोड से अहीरों की ढाणी गांधी स्कूल तक 90 लाख की लागत से 2 किमी की सड़क और दांता से खाटूश्यामजी तक 16 करोड़ की लागत से 16 किमी की सड़क बनाई जाएगी तथा रींगस में ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा तथा खाटूश्यामजी व खंडेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसीप्रकार गाडोदा (लक्ष्मणगढ़) पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा, सुरेरा (दांतारामगढ़) के साथ ही गोठड़ा तगेलान, बीदसर, डूडवा, घिरनिया बड़ा, सकराय में पीएचसी स्वीकृत हुई है, नीमकाथाना की नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया जाएगा तथा खंडेला का जाजोद और गोकुलपुरा में नया पुलिस थाना स्वीकृत करने की घोषणाएं की है।