6 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, जयपुर रेंज आईजी ने किया निरीक्षण
सीकर, बाबा खाटूश्याम लक्खी मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कानून व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया तथा लखदातार ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है व तैयारियों को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 8 सेक्टर में एरिया को डिवाईड कर व्यवस्था संभाली जाएगी। इस बार मेले में करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही करीब एक हजार स्वयंसेवक एक हजार से ज्यादा प्राइवेट गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने- जाने के रास्ते सहित सभी पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके।