ताजा खबरसीकर

अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर पुलिस का डंडा अटैक

पिछले 24 घंटे में पुलिस ने लगभग 30 वाहन किए जप्त

दांतारामगढ़,[नरेश कुमावत] कोरोनावायरस के चलते किए गए भारत लॉकडाउन को लेकर दांतारामगढ़ पुलिस निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। लॉकडाउन के बाद इलाके में सारे बाजार बंद पड़े हैं केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली है उसके बावजूद कई अनावश्यक रूप से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि काफी समय तक लोगों को समझाया गया कि घरों से बाहर नहीं निकले लेकिन कई लापरवाह है लोग निर्देशों का पालन नहीं करें और बेफिजूल मार्केट एवं सड़कों पर घूम रहे हैं इनको लेकर पुलिस द्वारा इन पर कार्यवाही की जा रही है और जो व्यक्ति बेफिजूल वाहन लेकर घूम रहे हैं उनके वाहनों को जप्त किया जा रहा है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में लगभग 30 दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया है। इसके साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति क्षेत्र में अन्य राज्यों एवं विदेशों से आए हैं और जिनको चिकित्सा विभाग द्वारा होम आइसोलेट होने के निर्देश दिए हैं उनमें से कई लोगो के बाहर घूमने की शिकायत पुलिस प्रशासन को मिल रही है उनको भी पुलिस जाकर हिदायत दे रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बैंक के बाहर लग रही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए भी सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा के नेतृत्व में टीम लगा रखी है।

Related Articles

Back to top button