अजब गजबचुरूताजा खबर

…. और पत्नी सहर्ष ही तैयार हो गई जाने के लिए पिया के द्वार

एक छोटी सी समझाइश से ही टूटते टूटते बच गया एक परिवार

अब बच्चे पा सकेंगे मम्मी और पापा दोनों का प्यार

श्री करणी जागृति संस्थान की अनूठी पहल

चूरू, वर्तमान में आए दिन परिवार छोटे-छोटे घरेलू झगड़ों के चलते टूट रहे हैं। पति पत्नी के बीच में छोटी छोटी बातो को लेकर तनाव इतना बढ़ रहा है कि नौबत थाने – कचहरी की आ जाती है। इनके अलगाववाद का छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। चूरू के महिला थाने में ऐसा ही 10 दिन पहले एक पति- पत्नी के विवाद का मामला आया था जिसको श्री करणी जागृति संस्थान के द्वारा महिला थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की डेस्क के द्वारा सूझ बुझ से सुलझा लिया गया और दोनों पति-पत्नी को सामने बैठा कर काउंसलिंग की गई और दोनों परिवारों के मध्य समझौता करवा दिया गया। जिसके चलते एक परिवार टूटते टूटते बच गया। वहीं अब इस दंपति के दोनों बच्चे अपने मम्मी पापा दोनों का प्यार एक साथ पा सकेंगे। आपको बता दे कि महिला थाने में 10 दिन पहले यह मामला आया था जिसमें लक्ष्मी देवी जिसके दो बच्चे हैं और उसके पति संजू के बीच कुछ मनमुटाव था जिसको श्री करणी जागृति संस्थान के सुप्यार चारण और सुशील शर्मा ने इतनी सूझबूझ और संजीदगी से संभाला की एक परिवार टूटते टूटते बच गया। लक्ष्मी अपनी ससुराल तारानगर खुशी-खुशी जाने के लिए भी तैयार हो गई। दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और हंसी खुशी एक बार फिर नए सिरे से अपनी गृहस्थी बसाने चल पड़े।

Related Articles

Back to top button