उदयपुरवाटी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं गौवंश पर अत्याचार
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगरपालिका क्षेत्र की चुंगी नंबर 1 पर नंदी पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से वार कर दिया गया। जिससे नंदी गंभीर रूप से घायल हो गई, गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नंदी के शरीर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था जिससे कुल्हाड़ी शरीर में ही रह गई, इसकी सूचना पर हिंदू गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घायल नंदी का उपचार किया। साथ ही पुलिस को सूचना करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके से नंदी के शरीर से धारदार हथियार को बरामद कर लिया। समिति के लोगों ने बताया कि नंदी पर धारदार हथियार से वार करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है। हिंदू गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए विधानसभा क्षेत्र में हो रहे गोवंश पर अत्याचार को लेकर गोवंश पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही नंदी पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए थाना अधिकारी को गोवंश सेवा समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया। गौ सेवा समिति के अमित जांगिड़ व अशोक सैनी ने बताया कि गोवंश पर अत्याचार करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। अन्यथा गौ सेवा समिति द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अशोक कुमार, पूनम चंद सोनी, कृष्ण सैनी, अजय जांगिड़, गोविंद राम, कैलाश सैनी, अमित कुमार, राकेश सैनी, लालचंद, सुरेश गुर्जर, रतन गुर्जर कोट, कृष्णकांत सैनी, आशीष चेजारा सहित गौ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे।