राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] टैगोर पीजी महाविद्यालय दांतारामगढ़ के छात्र शैलेष सैन का चयन राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय के खेल सचिव असलम अली ने बताया कि महाविद्यालय के कला वर्ग द्वितीय वर्ष के छात्र शैलेष सैन पुत्र किशोर सैन का चयन पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (मध्यप्रदेश) में 10 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस छात्र का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में किया गया जो बाबा खींवादास कॉलेज सांगलिया में आयोजित हुई थी। इस मौके पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. शिवपाल सिंह खीचड़, निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह, प्राचार्य कविन्द्र सिंह शेखावत, विमल कुमार स्वामी, महेंद्र जाटोलिया, नेमाराम मुवाल, सुंडा राम गुर्जर, रोहिताश सांखला, महेश मीणा, कुलदीप नायक, ओमप्रकाश कुमावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ी को बधाई दी एवं महाविद्यालय में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।