परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने जताया थाने में विरोध
लापता युवक की तलाश की कर रहे हैं आक्रोशित लोग मांग
सूचना पर सीआई अशोक विश्नोई पहुंचे पुलिस थाना
आक्रोशित लोगों से समझाइश कर किया मामले को शांत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस की कार्यशैली को लेकर शहर के वार्ड संख्या 23 व 24 के लोगों ने पुलिस थाना में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 24 स्थित तिलक नगर निवासी भींवराज पुत्र महावीरप्रसाद सैनी मंगलवार की सुबह 9 बजे से लापता है तथा थोड़ी देर बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया। युवक के लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि इस संबंध में परिजनों द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीआई अशोक विश्नोई पुलिस थाना पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों से वार्ता कर समझाइश की, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस अवसर पर पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पार्षद युधिष्ठर जोशी, नवरतन सैनी, विकास सैनी, हनुमानप्रसाद सैनी, चतुर्भुज माली, नागरमल सुईवाल, नंदकिशोर, ललित स्वामी, लक्ष्मीकांत स्वामी, राजकुमार सैनी, कैलाश सैनी, सीताराम प्रजापत, किशनलाल सैनी, रूकमानंद जाट सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। घटना को लेकर लापता युवक के भाई नवरतन ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उसका 38 वर्षीय भाई भिंवराज घर से लापता हो गया है, जिसकी हमने सब जगह तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।