झुंझुनूताजा खबरराजनीति

चिराना में शीघ्र खुलेगा गणित संकायः- बीडी कल्ला

उदयपुरवाटी दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोहों का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती चिराना में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी. कल्ला का लोहार्गल, चिराना, शाकंभरी का दौरा रहा। सर्वप्रथम तीर्थराज लोहार्गल गोमुख पर पूजा अर्चना के बाद ग्राम पंचायत चिराणा में करीब एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। सर्वप्रथम मंत्री कल्ला द्वारा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में पंडित राम प्रताप शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह के तहत भोजन कक्ष, कक्षा कक्ष, बरामदा, प्रयोगशाला कक्ष आदि सहित अनेक नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. शिव गौतम व अध्यक्षता सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा थे। शिक्षा मंत्री द्वारा दो कमरे, एक हॉल व इसी सत्र से गणित संकाय खोलने की घोषणा की है। नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा द्वारा मंच निर्माण हेतु विधायक कोष से ₹200000 देने की घोषणा की। सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह डॉ. शिव गौतम व उनकी धर्मपत्नी राजश्री गौतम, संतोष चिरानिया, शिव प्रसाद गुप्ता, कमल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल व कमली देवी कुमावत का माला, साफा तथा साल द्वारा स्वागत किया गया। ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का सम्मान के तहत ज्ञान प्रकाश शर्मा व्याख्याता केरू, बिनारानी चंदेल परसरामपुरा, पीरामल दायमा प्रबोधक भरवाड़ी का भी सम्मान किया। स्काउट यूनिट लीडर शिव प्रसाद वर्मा परसरामपुरा द्वारा 54 विद्यार्थियों द्वारा पैरामीड, गार्ड ऑफ ऑनर व सेवा कार्य किया। झुंझुनू जिले के शिक्षा अधिकारियों का भी समान किया गया। इस दौरान पितराम सिंह काला, उम्मेद सिंह महला, दिलीप कृष्णिया, नवलगढ़ सीबीईओ अशोक शर्मा, एसीबीईओ महेंद्र सैनी तथा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान ललिता जोया, प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, चंद्रकांत गोतम, अरुण शर्मा, डॉ. त्रिलोक सिंह, राजकिशोर सैनी, राम अवतार गुप्ता, गोवर्धन सिंह शेखावत सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्था प्रधान सुरभि गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button