झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – कोर्ट स्थगन आदेश के बावजूद नवलगढ प्रशासन द्वारा रास्ता निकालने पर उठे सवाल

गिरधरपुरा में सरकारी रिकॉर्ड में कटान के रास्ते को छोड़कर दूसरी जगह रास्ता निकालने का कर रहे हैं विरोध

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती नवलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढे़वाकी ढ़ाणी से जुड़ा है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती नवलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढे़वाकी ढ़ाणी में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करने का मामला सामने आया है। गिरधरपुरा-शाहपुरा तक आगे तक बनने वाली सड़क को लेकर कटान सुदा रास्ता भूमि खसरा नंबर 1066 / 121 में राजस्व रिकॉर्ड नक्शा में दर्ज है। जबकि इस कटान सुदा रास्ते को छोड़कर एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए रिकॉर्ड में दर्ज कटान सुदा रास्ते को छोड़कर गलत तरीके से कोर्ट स्थगन के आदेशों की खुलेआम प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। यही नहीं दिलीप कुमार पुत्र बनवारी लाल मीणा ने तहसीलदार पर पैसे लेकर एक व्यक्ति विशेष को रास्ता देने का भी आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि ऐसा गिरदावर, पटवारी व तहसीलदार की मिलीभगत के चलते किया जा रहा है। वर्तमान में कोर्ट के स्टे के आदेशों के बाजूद एक व्यक्ति विशेष को रास्ता दिलाने के लिए कटान सुदा रास्ते को छोड़कर अलग से रास्ता निकालकर देने से गांव के लोगों में विरोध है। मौके पर गलत तरीके से नियम विरुद्ध निर्माणाधिन सड़क का विरोध किया है। सड़क के मामले में तहसीलदार से जब बात की गई तो तहसीलदार ने कहा मुझे मेरी नौकरी अति प्यारी है, मैं नियम विरुद्ध कैसे काम करूंगा, आरोप तो कोई भी लगा सकता है। हालांकि कोर्ट का स्टे भूमि खसरा नंबर 120,116, 1121, 122 ,120 , खसरा नंबर पर कोर्ट का स्थगन का आदेश है। जबकि नियम विरुद्ध गलत तरीके से तहसीलदार द्वारा अवैध रास्ता निकाला जा रहा है, जो ग्रामीणों के अनुसार नियम विरुद्ध है। रास्ता विवाद को लेकर मामला बढ़ता देख तहसीलदार देर शाम को मौके पर से निकल गए। पीड़ित मीणा ने इस रास्ता विवाद मामले को उच्च प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर नियम विरुद्ध बिना कटान के व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही सड़क को समय रहते कार्रवाई पर अमल करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button