जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू ने
चूरू, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते के आशार्थियों से मिलकर उनके काम का जायजा लिया। जिला रोजगार अधिकारी ने राउमावि बूंटिया व राउमावि नाथाणा (राजपुरा) में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों में अनियमितता पाई गई। वर्षा जानू ने संबंधित कार्यालय अध्यक्षों से कहा कि वे इन आशार्थियों का उपस्थिति रिकॉर्ड नियमित संधारित करें। आशार्थियों को प्रत्येक माह की पांच तारीख तक उपस्थिति प्रमाण पत्र दिए जाएं तथा किसी भी आशार्थी की ओर से निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर रोजगार कार्यालय को सूचना भिजवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्त्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ लाखों युवाओं को मिल रहा है लेकिन इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।