मणकसास के राजस्व ग्राम खौ की ढाणी स्वामी वाली मे
बाघोली, [कैलाश बबेरवाल/ सीताराम सैनी बाघोली] मणकसास के राजस्व ग्राम खौ की ढाणी स्वामी वाली में जाने वाले रास्ते के बीच एनीकट में रविवार रात्रि को तेज बारिश होने से पानी जमा हो गया। जिससे ढाणी में जाने के लिए रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया। स्वामी वाली ढाणी में 300 के लगभग आबादी है। जिसका गांव व मुख्य रास्तों पर आने के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है। ढाणी के बुजुर्ग रोहतास स्वामी ने बताया कि स्वामी वाली ढाणी खौ गांव आबाद होने से पहले की बस्सी हुई है जो बहुत पुरानी ढाणी है इस ढाणी का एकमात्र यही रास्ता था जिसमें सिंचाई विभाग ने एक एनीकट का निर्माण कर दिया।जब से एनीकट का निर्माण हुआ तब से लेकर आज तक बरसात के मौसम में ढाणी का यह रास्ता पुर्णतय बंद हो जाता है। ढाणी के लोग न तो गांव में आ सकते न ही मजदूरी के लिए कहीं अन्य जगह जा सकते और न ही बीमार व्यक्ति को कहीं ले जा सकते। एनीकट का निर्माण हुआ तब भी ढाणी के लोगों ने इसका विरोध किया था लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी और आज यह स्थिति है कि ढाणी के लोगों को रास्ते के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ढाणी के लोगों ने अनेकों वार स्थानीय सरपंच पटवारी वह अन्य अधिकारियों को भी अनेकों बार अवगत करा दिया लेकिन कोई नहीं सुनता। ढाणी की रामजीलाल स्वामी ने बताया कि आज के इस युग में हर ढाणी में जाने के लिए कच्चे पक्के रास्ते कटान सुधा बने हुए हैं और ढाणियों का अच्छा विकास हो रहा है हमारी इस स्वामी वाली ढाणी का विकास तो दूर की बात है इस में जाने के लिए एक रास्ता भी नहीं है विकास कहां से होगा। विरोध प्रदर्शन जताने वालों में सुरेश, भंवर लाल, मनोज, कृष्ण, रतन, वीरेंद्र, रविंद्र, बाबूलाल, रणजीत, प्रिंस, निवास, करण आदि थे।