ताजा खबरसीकर

पशुपालन विभाग निदेशक राठौड़ ने ली समीक्षा बैठक

सीकर, पशुपालन विभाग राजस्थान के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को पशुधन कैम्पस सांवली रोड़ सीकर के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर डॉ. सुमित्रा ने बताया कि बैठक में निदेशक डॉ. राठौड़ ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु बीमा सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर चर्चा की एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही महंगाई राहत शिविरों की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा प्रशासन गावों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिक से अधिक पशुपालको को लाभ दिलवाने के लिए निर्देश प्रदान किए।इस दौरान बैठक में जिले की सभी पंचायत समितियों से बी. वी. एच.ओ. एवं उपनिदेशक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button