आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस डिप्टी को हटाने की मांग को लेकर चल रहा है अनशन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी व पुलिस उपाधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था जिसको लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार पीड़ित कमल कुमार पुत्र गोविंद राम एवं सुनील पुत्र कमल कुमार जाति रेगर निवासी सराय ने बताया कि मैं स्वयं कमल कुमार व मेरा पुत्र सुनील कुमार पेंटिंग का कार्य करते हैं। पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों पर पेंटिंग कर बोर्ड लिखवाने के लिए कहा था। हम दोनों पापड़ा पंचायत में बनी टंकी पर सफाई करके निर्माण की स्वीकृत राशि व सरपंच का नाम लिख रहे थे। इस दौरान पापड़ा निवासी गजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह, टीकु सिंह पुत्र नरपत सिंह अचानक एक राय होकर आये। उक्त तीनों ने मां-बहन की अभद्र भाषा में गालियां देते हुए धारदार हथियार, बेल्ट, सरियों से हमला किया। जिससे मेरे वे मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई। मारपीट के दौरान सुनील कुमार के दाहिने कान पर गंभीर चोट लगने से कान से सुनना भी बंद हो गया। साथ ही 2 अंगुलियां व बाएं हाथ का अंगूठा कट गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना में लिखित में दर्ज करवाई गई। लेकिन पुलिस द्वारा खानापूर्ति के नाम पर एफआईआर तो दर्ज कर ली गई। परंतु अभी तक अपराधी बार-बार बेखौफ होकर धमकियां देते हैं। जिससे पुलिस अपराधियों को बढ़ावा देते हुए। अभी तक उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का कहना है कि नवलगढ़ डिप्टी जानबूझकर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करना चाहते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपकर 5 सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है। जो अपराधियों को त्वरित रूप से गिरफ्तार किया जाए। नवलगढ़ डिप्टी को हटाया जाए। पीड़ित परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए। कोर्ट में अपराधियों के विरूद्ध चार्ज शीट पेश की जाए। साथ ही क्षेत्र में एससी व एसटी जनजाति के विचाराधीन मामलों का भी निस्तारण किया जाए। धरने के दौरान पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ढेनवाल, पार्षद अजय तसीड़, पार्षद राधेश्याम रचेता, पंकज डीगवाल, मुकेश डांडिया, सचिन वर्मा, सुनील कुमार, एडवोकेट हंसराज कबीर, अमित सैनी, एनएसयूआई के दिनेश ओलखा, अविनाश छापोली, प्रदीप कनवा, सोनू कनवा, संजय, कुलदीप, हनुमान कांटीवाल, जितेंद्र राठी, सुनील कुमार, हिमांशु दाधीच सहित दर्जनों सर्व समाज के लोग मौजूद थे।