झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भाकपा माले का पार्टी स्थापना दिवस जिले भर में मनाया

झुंझुंनू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) का 54 वां स्थापना दिवस झुंझुंनू जिले के ग्राम ढेवा का बास, ग्राम ठिंचौली,बुहाना व पिलानी में संकल्प दिवस के रूप में मनाया । ग्राम ढेवा का बास में केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड सहीराम मांझूं, कामरेड रामनारायण ढेवा व कामरेड बहादुर मल मेघवाल ने पार्टी का झंडा फहराकर व केंद्रीय कमेटी का संकल्प पत्र पढकर मनाया ।ग्राम ठिंचौली स्थित पार्टी कार्यालय में सिंघाना व खेतङी प्रखंड की कमेटियों का संयुक्त कार्यक्रम हुआ जिसमें पार्टी का झंडा फहराकर संकल्प सभा की शुरुआत हुई जिसमें सभा के प्रारम्भ में कम्युनिस्ट आंदोलन के पथप्रदर्शक महान गुरू लेनिन के जन्म दिन पर लेनिन सहित सभी क्रांतिकारी शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गई। संकल्प सभा में केंद्रीय कमेटी का संकल्प पढ़कर सुनाया गया। सभा में फासीवाद को हराने के लिए व्यापक जनता को गोलबंद करने का संकल्प लिया गया । एक प्रस्ताव पारित कर नवगठित नीमकाथाना जिले सेइ खेतङी तहसील की उतर पश्चिमी क्षेत्र की झुंझुंनू जिला मुख्यालय से नजदीकी नौ ग्राम पंचायतों को झुंझंनू जिला में ही रखने के आंदोलन में साथ देने का निर्णय किया । प्रस्ताव में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद खेतङी को जिला न बनाने पर अफसोस जाहिर किया । बुहाना में तहसील कार्यालय के सामने पार्टी के राज्य समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने झंडा फहराकर व संकल्प पत्र पढकर सुनाया । संकल्प सभा को कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, कामरेड सुरेश यादव, कामरेड स्योराम मेघवाल ने भी संबोधित किया । पिलानी में पार्टी ब्रांच सचिव कामरेड हरीओम ने पार्टी स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर फहराकर संकल्प पत्र पढकर सुनाया तथा फासीवाद को हराने का संकल्प लिया ।

Related Articles

Back to top button