स्वच्छता अभियान झुंझुनूं की भी है जिला ब्रांड अम्बेसडर
झुंझुनू, निकटवर्ती गांव क्यामसर के विरेन्द्र क्यामसरिया की बेटी अंकिता क्यामसरिया को कोटा में हुए भव्य सम्मान समारोह में दासवानी डेन्टल डॉक्टर कॉलेज कोटा की अंकिता क्यामसरिया को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। ज्ञात रहे कि अंकिता क्यामसरिया कोटा में डेन्टल डॉक्टर (BDS) कॉलेज की फस्ट ईयर की स्टूडेंट हैं एवं स्वच्छता अभियान झुंझुनूं की जिला ब्रांड अम्बेसडर के पद पर राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त की हुई है । अंकिता की छोटी बहन निकिता क्यामसरिया वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं । अंकिता व निकिता क्यामसरिया के विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों को देखकर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा व राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।