ताजा खबरनीमकाथाना

सूंठ माता मंदिर भगेगा में वार्षिक जागरण 21 अक्टुबर को

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल ] जिले के नजदीकी सूंठ माता सेवा समिति भगेगा नीमकाथाना सीकर एवं अखिल भारतीय तेतरवाल-जाट जागृति संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति नवरात्री में ग्राम भगेगा में तेतरवाल परिवार की कुलदेवी प्रसिद्ध शक्ति पीठ सूंठ माता मंदिर में 21.10.2022 सप्तमी को भव्य जागरण प्रसिद्ध गायक कलाकार हीरालाल अवाना की पार्टी द्वारा भक्तीमय संध्या में रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। तथा दिनांक 22.10.2023 अष्ठमी को सवामणी प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। 22.10.2023 अष्टमी को तेतरवाल परिवार की मातृशक्ति द्वारा रेलवे स्टेशन भगेगा से माता राणी मंदिर तक लगभग 1.5 किमी की भव्य कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा । इसी दौरान उधर मंदिर के मुख्य गर्भ गृह में तेतरवाल परिवार के पांच जोड़ो द्वारा यज्ञ अनुष्ठान कर हवन में आहुती देकर परिवार व देश के कल्याण की कामना की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सूंठ माता राणी पुरे देश में फैले जाट समुदाय के तेतरवाल (गौत्र) परिवार की कुल देवी है, जहां पर तेतरवाल परिवार हर वर्ष धोक लगाने पहुंचते हैं। सूंठ माता राणी सेवा समिति भगेगा एवं अखिल भारतीय तेतरवाल-जाट जागृति संस्थान कुलदेवी माता राणी के वार्षिक मेले का आयोजन करते है, जिसमें समस्त तेतरवाल परिवार द्वारा बढ चढकर सहयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button