Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – अभी-अभी पुलिस द्वारा दो मादक पदार्थों के तस्करो को गिरफ्तार करने को लेकर मिल रही है खबर

एक लाख 32 हजार के अफीम दूध के साथ दो गिरफ्तार

मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान कार से जब्त किया दूध

पंजाब निवासी कालासिंह व सलिंद्रसिंह को किया गिरफ्तार

मेगा हाइवे पर गांव लोहा व रतनगढ़ के बीच की है घटना

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच की शुरू

रतनगढ़, पुलिस ने ताबड़तोड़ काईवाई करते हुए आज फिर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया है। मामले के अनुसार विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस द्वारा मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने गांव लोहा व रतनगढ़ के बीच एक संदिग्ध कार को रुकवाकर तलाशी ली, तो उनमें 265 ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस ने अफीम दूध को जब्त कर उसमें सवार पंजाब निवासी 32 वर्षीय सलिंद्रसिंह एवं 35 वर्षीय कालासिंह को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मकराणा से अफीम दूध लेकर पंजाब जा रहे थे। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि जब्त अफीम का बाजार मूल्य एक लाख 32 हजार रुपए है, वहीं कार की कीमत पांच लाख रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय रहे कि पुलिस द्वारा कल तीन लाख 10 हजार रुपए की अवैध राशि जब्त की थी तथा उससे पूर्व दो करोड़ से अधिक की डोडापोस्त को भी जब्त किया गया था।

शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button