झुंझुनूं, ज़िला परिषद के लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया द्वारा पंचायत समिति उदयपुरवाटी अधीन ग्राम पंचायत बड़ागाँव में मेट के बकाया भुगतान परिवाद की जाँच करने हेतु निरीक्षण किया गया। परिवाद की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त भुगतान विगत दो वर्षों से बकाया चल रहा है। लोकपाल द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को मेटों के बकाया भुगतान का निस्तारण यथाशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्य “राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान विकास कार्य“ का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए। लोकपाल द्वारा मेट को निर्धारित टास्क आवंटित कर कार्य करवाने, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने एवं श्रमिकों द्वारा अधिकाधिक 100 दिवस पूर्ण करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए गए। श्रमिकों से हुए संवाद में श्रमिकों द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना का भुगतान नहीं होने के संबंध में अवगत करवाया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए लोकपाल ने भुगतान हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।