चुरूताजा खबर

दूतावास के निर्देशों के बिना अपना स्थान नहीं छोड़ें यूक्रेन में रह रहे यहां के लोग

प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदान किए दिशा-निर्देश

चूरू, यूक्रेन में उपजी विपरीत परिस्थितियों के बीच वहां रह रहे जिले में लोगों के परिजनों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होने तथा उनकी सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि सरकार के स्तर पर समस्त संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि वहां रहे रहे लोग यहां परिजनों के संपर्क में हैं, तो परिजन उनसे कहें कि बिना दूतावास से संपर्क किए अपना स्थान नहीं छोड़ें। दूतावास के संपर्क में रहें और उनके निर्देशों के बाद ही अपना स्थान छोड़ें। उन्होंने परिजनों से अनुरोध किया है कि यूक्रेन में रह रहे यहां के लोगों की सूचना (नाम, मोबाइल नंबर एवं अन्य आवश्यक विवरण) जिला नियंत्रण कक्ष 01562 251322 पर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा गृह विभाग के पोर्टल पर भी यह सूचना दर्ज कराई जा सकती है। जिला प्रशासन को उनके संबंध में कोई सूचना प्राप्त होने पर परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। एडीएम ने बताया कि सभी उपखंड अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है। मंगलवार को उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन में रह रहे लोगों की वापसी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button