बड़ी- बड़ी मूंछों व विशाल शरीर से मिला था फिल्मों में काम
दांतारामगढ़ (लिखा सिंह सैनी) अनपढ़ होने के बावजूद भी दांता कस्बे के भोलाशंकर शर्मा ने कई फिल्मों व एक दर्जन धारावाहिकों में अभिनय किया । बड़ी- बड़ी मूंछों व छः फीट का विशाल शरीर बुलंद आवाज के बूते पर फिल्मों में डाकू के अभिनय के लिए प्रसिद्ध रहे । दांता में रामलीला लंकापति रावण के अभिनय से शुरुआत करने वाले भोलाशंकर का फिल्मी यात्रा में उनका पड़वा संजय दत्त की फिल्म जय विक्रांता में रहा । इस फिल्म में अच्छा अभिनय कर काफी सफलता प्राप्त की ओर उसके बाद कई फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया। इनकी प्रमुख फिल्में घुंघट, शंकर शम्भु ,हसीनों का मेला, शक्ति दा पावर एवं टीवी धारावाहिक शक्तिमान , चाचा चौधरी, जय हनुमान, बिलायती बाबू, युग आदि धारावाहिकों में काम किया। अपने अभिनय की धरोहर दुनिया को सौंपकर कर 21अगस्त 2009 में इस दुनिया को अलविदा कह गए । भोलाशंकर का अभिनय देखकर आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते है ।