समझाइस के लिए आया प्रशासन अनशन कारी अड़े रहे वार्ता विफल
सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल का आमरण अनशन
भादरा(सत्यनारायण भाकर) गांव छानी बड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल का आमरण अनशन 37वे दिन जारी रहा व अनिश्चितकालीन धरना 49 वे दिन जारी रहा आज गुरुवार को अनसन कारी अंजनी बंसल को समझाइस करने के लिए DYSP ब्रजमोहन असवाल,थानेदार पुलिस थाना भिरानी लीलाधर थ्योरि , नायब तहसीलदार छानी बड़ी नँदलाल बाजियां व अन्य स्टाफ आया। अंजनी बंसल को DYSP द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही व गिरफ्तारी होगी, किन्तु अनशनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे कि जबतक मुल्जिमो की गिरफ्तारी नही होती है हमारा अनसन जारी रहेगा। इसी के चलते प्रशासन से वार्ता विफल रही व प्रशासन ने जाते वक्त धरनार्थियों को पूरा- पूरा भरोसा दिलाया हैं कि जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही होगी और मुल्जिमो को गिरफ्तार किया जायेगा,आज अनशन के समर्थन में धरने पर सतपाल सुथार,किर्शन खोड, सुभाष, बाबूलाल शर्मा,ललित बंसल, मोहनलाल जलन्दरा, मोनू, रामनिवास खोड,कुलदीप, रोहताश पांडर,आदि बैठे।