झुंझुनूताजा खबर

प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना में दोषी करार दिए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

वामपंथी एवं जनवादी संगठनों तथा ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में

झुंझुनू, जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज गुरुवार को वामपंथी एवं जनवादी संगठनों तथा ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के तत्वावधान में अधिवक्ता प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया । ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के एडवोकेट बजरंग लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिए जाने के विरोध में आज हम यहां पर वामपंथी व जनवादी संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया जाना अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है । लोगों को डराने का यह एक प्रयास है । जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है संवैधानिक संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं । समाज और लोगों की आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर किया जा रहा यह धरना प्रदर्शन संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर वामपंथी संगठनों एवं ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के वकीलों ने मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । इस अवसर पर एडवोकेट फूलचंद बर्बर, रामचंद्र कुलहरी, एडवोकेट बजरंग लाल, फूलचंद ढेवा सहित अनेक वामपंथी एवं जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button