झुंझुनूताजा खबरराजनीति

मंत्री गुढ़ा को दिया जबाब : चुनाव हराने के लिए व जीतने के लिए भी आया हूं

विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने कहा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ागौड़जी में सरकार के नुमाइंदों द्वारा 11हजार बिजली की लाइन के तार नहीं हटाये जा रहे थे। लोग कई सालों से परेशान थे। जब भी बिजली के तार हटवाने की बात कही जाती तो उन पर तंज कसा जाता था। ऐसे में गांव के लोग सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा से मिले व उन्हें अपनी पीड़ा बताई। इंद्रपुरा ने अपने खर्चे से तार हटवाये तो ग्रामीणों में खुशियां दौड़ गई। सिंगनोर गांव के ककराली जोहड़ी में स्थित हिरामल महाराज के मंदिर पर शानदार स्वागत किया गया। स्वागत में मंगल गीत गाये गए और लोग खुशियों में जमकर नाचे भी। सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए कहा कि वे सेवा के लिए राजनीति में आये है, लोगों को परेशान करना उनका मकशद नहीं है। स्थानीय विधायक व मंत्री पर हमला बोलते इंद्रपुरा ने कहा कि वे चुनाव हराने के लिए भी आये है और खुद जितने के लिए भी मैदान में ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा कि पब्लिक की सेवा के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे।

इस दौरान मंदिर के भगत गुरुजी सवाई सिंह गुर्जर, शिवपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह मुंड, श्रीराम पीटीआई, श्रीराम गुर्जर, विजेंदर मझाऊ, नेतराम मुंड, सन्दीप मुंड, श्रवण कुमावत, अशोक मीना, दयाराम, महावीर डूडी, धोलू सोमरा, कैलाश टेलर, सोहन गुर्जर, राकेश कुमावत, सुरेंदर गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, किशोर गुर्जर, मदनलाल गुर्जर, सीताराम कुमावत, मनसा राम गुर्जर, महेश मुंड सहित मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button