ब्लेक स्पोट्स पर हाई मास्क लाइट्स लगाना सुनिश्चित करें
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई । जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग आवश्यक योजनाएं बनाए ताकि सडक दुर्घटनाएं कम से कम हो तथा जिले के मुख्य राजमार्गो पर मौजूद ब्लेक स्पोट्स की पहचान कर आवश्यक साईन बोर्ड लगायें तथा आवारा पशु सडक पर ना घूमें इसके लिए आवश्यक निर्णय लें क्योंकि आवारा पशु भी सडक दुर्घनाओं का एक मुख्य कारण है।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी एक रिपोर्ट तैयार करें कि शहर के कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्घटना की स्थििंत में ट्रोमा व्यवस्था के लिए तैयार हो सकते है तथा स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पताल मरीज को रैफर करने से पहले मरीज को सारी जानकारी देना सुनिश्चित करें कि उसको कहां रैफर किया जा रहा है तथा संबंधित अस्पताल के मोबाईल नम्बर भी देवें तथा ब्लेक स्पोटस पर हाई मास्क लाईटस लगाना सुनिश्चित करें ताकि कोहरे और धुन्द की स्थिति में सडक दुर्घटनाएं कम से कम हो तथा पुलिस विभाग के अधिकारी रात में ओचक निरीक्षण करें ताकि ओवरलोडिंग वाहनों और अवेध कामों लिप्त वाहनों की पहचान की जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, पुलिस एवं परिवहन विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।