अभियान में 855 टीम चार लाख से अधिक घरों का करेगी सर्वे
एंटीलार्वा, सैम्पलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन
डेंगू की आशंका वाले क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर
झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से डेंगू रोधी अभियान शुरू किया जायेगा। अभियान के तहत एंटीलार्वा, सर्वे, सैम्पलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग समेत नगर परिषद और पालिकाओं को निर्देशित किया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे डेंगू रोधी अभियान के तहत जिले भर में 855 दल चार लाख ग्यारह हजार घरों का सर्वे करेंगे। यह अभियान 22 अगस्त से प्रारंभ होकर आगामी 02 सितंबर तक चलेगा। जिसके तहत सर्वे करने वाली टीम घरों से बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड बनाएगी व दवाओं का वितरण किया जायेगा। चिकित्सा संस्थानों पर लार्वा डेमोस्ट्रेशन किया जायेगा। नालियों में क्रूड ऑयल डाला जायेगा तथा डीटीटी का छिड़काव किया जायेगा। नगर परिषद नगर पालिका क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से फॉगिंग करवाई जाएगी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक करेंगी।
ये लक्षण डेंगू के हो सकते हैं घबराएं नहीं तुरन्त डॉक्टर को दिखाए
सीएमएचओ डॉ बताया कि डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है। इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए। इस दौरान अधिक से अधिक तरल पेय पदार्थ लेने चाहिए और आराम करना जरूरी है। बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल दवा लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
डेंगू मच्छर की पहचान ऐसे करें
आमजन मच्छर को उसके ऊपर बनी धारियों से पहचान कर सकते हैं। प्रायः यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई पर नही उड़ पाते है। एक विशेष बात यह है कि डेंगू वाला मच्छर दिन में ही काटता है रात में नही।
डेंगू मच्छरो से बचाव के उपाय
डॉ डांगी ने बताया कि घरों में अनुपयोगी पानी से भरे पात्र, गमले, कबाड़, परिण्डे, टायरों, कंटेनरों को खाली करें। कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। नालियों में टेमीफास और क्रूड ऑयल डाले। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
हर रविवार 30 मिनट डेंगू पर वार अभियान से जुड़े जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी जिलेवासियों, विभागाध्यक्षों कार्यालयों अध्यक्षों, स्कूलों, संस्थानों से हर रविवार 30 मिनट डेंगू पर वार अभियान से जुड़कर अपने घरों, कार्यालयों, संस्थानों की साफ सफाई करने की अपील और अनुरोध किया है। साथ ही सरकारी विभागों को निर्देशित किया है। इस अभियान में हर रविवार को 30 मिनट अपने घरों व कार्यालयों संस्थानों में मच्छर पैदा न हो इसके लिए पानी से भरे अनुपयोगी सामान को हटाने, कूलरों, गमलों से पानी बदलने, कबाड़ हटाने, नालियों की सफाई, क्रूड ऑयल डालने जैसी डेंगू रोधी गतिविधियों को सम्पन्न करना होता है। इसके लिए सभी विभागों में डेंगू रोधी कार्यो की एक शपथ का भी आयोजन किया जायेगा।