खेलकूदचुरूताजा खबर

बीएस एकेडमी ने फैशन वर्ल्ड टीम को हराकर जीता कबड्डी का खिताब

गोगानवमी पर गांव घांघू में हुई ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता

चूरू, गोगानवमी के अवसर पर गांव घांघू में हुई वीर गोगाजी ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार देर रात तक ग्रामीणों ने भरपूर लुत्फ उठाया। पूर्व उप संरपंच एवं गोगाभक्त स्व. भंवर सिंह राठौड़ की स्मृति में हुई प्रतियोगिता का फाइनल मैच रात करीब दस बजे बीएस एकेडमी बाडेट और फैशन वर्ल्ड टीम घांघू के बीच खेला गया, जिसमें बीएस एकेडमी ने फैशन वर्ल्ड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौरान आयोजित समापन समारोह में विजेता टीम को ग्यारह हजार नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर सहित विजेता उप विजेता टीम के सभी सदस्यों, स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक देवकरण बेरवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर नेहरा ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ग्रामीण खेलों को जिंदा रखना एक चुनौती है और इसमें हम सभी को अपना सहयोग देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस अली खान, रणजीत गेट, कमल सहारण, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, रामसिंह सिहाग, समाज सेवी राजेश जांगिड़, सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। विजेता टीम के प्रमोटर संदीप बेनीवाल एवं उपविजेता टीम के प्रमोटर दिनेश दर्जी को भी सम्मानित किया गया। संयोजक केसरदेव गुरी ने आभार जताया। संचालन बीरबल नोखवाल ने किया।

इस दौरान मोती लाल जांगिड़, रामजीलाल कस्वां, अशोक मेघवाल, विनित राहड़, विजेंद्र सिहाग, वासुदेव सिहाग, अजय जांगिड़, पंकज जांगिड़, मनीष मेघवाल, रामप्रताप मेघवाल, जयप्रकाश बाबल, भंवरलाल प्रजापत, सुनील प्रजापत, महेंद्र रेवाड़, अखिल बाटू, मुकेश गुरी, चंद्रप्रकाश रेवाड़, चंद्रभान शर्मा, दिनेश सोनी, राष्ट्रीय एथलीट हरफूल सिंह राहड़, संजय दर्जी, शहीद के पिता रामलाल फगेड़िया, फारूख खान, सांवला राम, बजरंग कपूरिया, सत्यप्रकाश मीणा, आजम खान, युसुफ खान, करणी राम नैण, कमल सहारण, विजय सिंह, ताराचंद प्रजापत, रामचंद्र ढाका, रामचंद्र राहड़, गुमानाराम मांझू, अशोक झाझड़िया, महादेव प्रसाद जांगिड़, मनीष दर्जी, नवीन दर्जी, दिनेश दर्जी, अजय प्रजापत, विशाल दर्जी, रूपेश दर्जी, चंद्रभान शर्मा, राकेश शर्मा, अरविंद दर्जी, प्यारेलाल प्रजापत, मुकेश दर्जी, मुरारीलाल दर्जी, रामकुमार मांझू, मुकेश बाटू, विक्रम तंवर, देवकरण जांगिड़, पवन सैनी, दिनेश सैनी, गौरीशंकर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, ग्रामीण, युवा, खेलप्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button