कोठ्यारी कुंज पंप हाऊस का किया आकस्मिक निरीक्षण
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को सुजानगढ़ में छापर रोड पर जलदाय विभाग एवं आपणी योजना के कोठ्यारी कुंज स्थित पंप हाऊस का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने इस दौरान पंप हाऊस के बाहर बने फ्लोमीटर वॉल्व चैंबर, स्विचगियर रूम, 16 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निरीक्षण किया तथा पेयजल वितरण व्यवस्था, क्लोरीनेशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिशाषी अभियंता रामावतार सैनी ने पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, क्लोरीनेशन आदि के बारे में मेघवाल को जानकारी देते हुए बताया कि 16 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय से सुजानगढ़ शहर, सालासर, शोभासर, मालकसर व लालगढ क्षेत्र के लिए पेयजल आरक्षित किया जाता है। अधिशाषी अभियंता रामावतार सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में घर-घर कनेक्शन के लिए कुल 23 वृहद पेयजल परियोजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें चूरू जिले की रतनगढ़-सुजानगढ़ वृहद पेयजल परियोजना (256 गांव एवं 325 ढाणियां) शामिल है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कोठ्यारी कुंज स्थित मुख्य पंप हाऊस में लगे सभी 11 पंप के बारे में विस्तृत चर्चा की और अधिशाषी अभियंता रामावतार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के बाद बचे मलबे आदि को हटाएं। इस दौरान सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, उप प्रधान दीवान सिंह, विद्याधर बेनिवाल, पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल, धर्मेंद्र कीलका, सुरजाराम ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, भागीरथ मेघवाल, लूणाराम सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।