गांवों के विकास पर विचार-विमर्श
चूरू, जिला प्रमुख हरलाल सहारण की अध्यक्षता मेंं शनिवार को जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से कार्यवाही कर राहत दें और अपनी सेवाओं में बेहतरी बनाए रखें। उन्होंने जिले में सड़कों पर स्थित ब्लाइंड स्पॉट खत्म किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की भी जरूरत बताई। जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विधायक राजेंद्र राठौड़ व अभिनेष महर्षि ने भी जिले से संबंधित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और समस्याओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। रतनगढ़ प्रधान गिरधारी बांगड़वा द्वारा ध्यान आकर्षित कराए जाने पर विधायक राजेंद्र राठौड़ एवं सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिन किसानों की मूंगफली बारिश में नष्ट हुई है, उन्हें फसल बीमा क्लेम मिलना चाहिए।
एडीएम नरेंद्र थोरी ने अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सतर्कता एवं सक्रियता से काम करें तथा लिए गए निर्णयों की पालना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र थोरी, उप प्रमुख सुरेंद्र स्वामी, सतीश पूनिया, रतनगढ प्रधान गिरधारी बांगड़वा, जिला परिषद सदस्य संजू कस्वां, तिलोकाराम कस्वां, कुलदीप पूनिया, नरेश गोदारा, मोहन आर्य, भंवरी देवी, घासीराम मेघवाल, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, समाज कल्याण सहायक निदेशक अशफाक खान सहित प्रधानगण, जिला परिषद सदस्यगण, अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस दौरान हाल ही में श्रीनगर में शहीद हुए साहवा के कमल कुमार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा स्कूल के नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।