भीमसर प्याऊ के पास स्थित आपणी योजना की टंकी पर
सालासर, निकटवर्ती भीमसर प्याऊ के पास स्थित आपणी योजना की टंकी पर शनिवार सुबह पेयजल किल्लत की समस्या से परेशान होकर एक युवक टंकी पर चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वतीसर गांव निवासी गजेंद्र सिंह शनिवार सुबह गांव में एक महीने से व्यापत पेयजल किल्लत की समस्या से तंग होकर सुबह 7 बजे ही भीमसर प्याऊ की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद टंकी पर चढ़े गजेंद्र सिंह ने भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर सिंह पार्वतीसर को टंकी पर चढ़े होने की सूचना दी। इस सूचना पर महावीर सिंह ने सालासर थाना व जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों व सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र सैन ने टंकी पर चढ़े युवक से समझाइश की और नीचे उतरने का आग्रह किया। लेकिन टंकी पर चढ़े गजेंद्र सिंह ने जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। इस अवसर पर पार्वतीसर के ग्रामीण मौजूद थे। थानाधिकारी डॉ महेंद्र सैन ने टंकी पर चढ़े युवक को पार्वतीसर गांव में शनिवार शाम को ही सप्लाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गजेंद्र सिंह टंकी से लगभग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर नीचे उतर गया। टंकी से नीचे उतरने के बाद गजेंद्र सिंह ने सुजानगढ़ तहसीलदार अमर सिंह, सालासर नायब तहसीलदार श्रवण दहिया, सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र व जलदाय विभाग के एईएन कैलाश माली को बताया कि भीमसर टंकी से सप्लाई होने वाला आपणी योजना का पानी पार्वतीसर गांव में 25 दिनों से पहुंचता है। जिस कारण गांव के पशु व लोग सर्दी के मौसम में पेयजल अभाव में जीने को मजबूर है। ग्रामीण मजबूरन सर्दी के मौसम में खरीदकर पशुओं को पानी पिला रहे है व खुद पानी पी रहे हैं। वहीं गजेंद्र सिंह ने मंगलूणा व भीमसर में कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर आपसी मतभेद के कारण सप्लाई नहीं करने की बात कही। गजेंद्र सिंह ने मंगलूणा पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने की भी मांग की।