झुंझुनूताजा खबर

अन्तिम दिन 566 नामाकंन दाखिल किए गए

झुंझुनूं जिले की तीन नगर निकायों के

झुंझुनूं, जिले की तीन नगर निकायों के चुनाव के नामांकन के अन्तिम दिन 566 अभ्यर्थियों ने अपना नामाकंन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि अन्तिम दिन पिलानी नगर पालिका में 78, बिसाऊ में 120 तथा झुंझुनू नगर परिषद में 368 नामाकंन दाखिल किए गए। पिलानी में अब तक 168 बिसाऊ में 135 तथा नगर परिषद झुंझुनू में 471 नामाकंन प्राप्त हुये। तीनों नगर निकायों में कुल 774 नामांकन दाखिल हुए है। वही झुंझुनूं नगर परिषद के लिए नामांकन के आखरी दिन प्रत्याशियो की भीड़ कलेक्टर परिसर व सूचना केंद्र परिसर में उमड़ पड़ी। प्रत्याशियो ने अपने समर्थकों के हुजूम के साथ बड़ी संख्या में अपने अपने नामांकन भरे। रैली के रूप में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। वही इन स्थानों पर नामांकन भरने आए प्रत्याशियों ने अपने समर्थको के साथ सूचना केंद्र के पार्क में सेल्फी भी खिचवाई। झुंझुनू के वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी कोमल सोनी ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों को बताया कि वार्ड वासियों के द्वारा नामांकित होने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर जो विश्वास मुझ पर बनाया है उस पर पूर्णता खरी उतरूंगी। वही वार्ड न 48 निर्दलीय प्रत्याशी रामचरण शर्मा ने बताया कि वार्डवासियों ने वार्ड के समुचित विकास करवाने के लिए मुझे चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। बिजली, सड़क, पानी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Related Articles

Back to top button