चुरूताजा खबरपरेशानी

सडक़ का निर्माण कार्य रुकवाकर हंगामा किया

सडक़ में अनियमितता को लेकर ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश

सरदारशहर, कस्बे के वार्ड 2 में चल रहे सडक़ के निर्माण कार्य में वार्ड के लोगों द्वारा सडक़ में अनियमितता को लेकर ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सडक़ का निर्माण कार्य रुकवाकर हंगामा किया। वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा सडक़ पर लीपापोती कर सडक़ को बनाया जा रहा है। यह सडक़ वार्ड के लोगों को कितने दिनों तक फायदा देगी। सडक़ पर वाहन चलने से सडक़ अभी टूट रही है, तो आने वाले समय तक यह सडक़ किस तरह वार्ड के लोगों को फायदा देगी। इसको लेकर वार्ड के लोगों ने सडक़ का निर्माण कार्य रुकवाकर अपना आक्रोश जताया। सूचना पर मौके पर पहुंचे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कौशिक ने वार्ड के लोगों से वार्ता कर सडक़ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सडक़ पर सामग्री कम लगाने को लेकर ठेकेदार को सडक़ को अच्छी तरह दोबारा बनाकर वार्ड के लोगों को राहत देने के निर्देश दिए। वार्ड के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को सडक़ को खोदकर दिखाया के ठेकेदार द्वारा कम माल लगाकर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह सडक़ कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। जिससे वार्ड के लोगों को पहले जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिशासी अधिकारी द्वारा सडक़ को दोबारा बनाने के निर्देश देने के बाद वार्ड के लोग शांत हुए।

Related Articles

Back to top button