चुरूताजा खबर

अंतिम क्षोर पर खड़े व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें – खाद्य मंत्री

अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक में

चूरू, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चन्द मीना ने अधिकारियों से कहा है कि जिले में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम क्षोर पर खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। खाद्य मंत्री मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात से जुड़े अधिकारियों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी का अधिकार है, अतः अधिकारी संवेदनशीलता से गरीब व असहाय व्यक्ति की समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनहित के विकास कार्यों में पारदर्शिता झलकनी चाहिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिले में संचालित पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, टोल प्लाजा, धर्म कांटे, बाट माप का नियमित निरीक्षण करें ताकि आमजन के साथ किसी प्रकार से ठगी न हो सके। नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि एफसीआई से प्राप्त खाद्य सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए एवं रसद अधिकारी गेहूं की जांच कर निर्धारित समयावधि में गेहूं का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद्य सरुक्षा योजनान्तर्गत ब्लॉक वाईज आगामी 7 दिवस में शिविर आयोजित कर बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर योग्य एवं पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ें। उन्होंने कहा कि जिले में लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों की दुकानों एवं अवकाश पर गए राशन डीलरों को निरस्त कर नई भर्ती करें। उन्होंने अनुकम्पात्मक नियुक्ति के बकाया प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जिले में बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करेंं ताकि जरूरतमंद को रोजगार मिल सके। उन्होंने खाद्यान्न उठाव व वितरण, रसद परिवहन बिलों का भुगतान, सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति से अवगत होते हुए निर्देश दिये कि जिले में समस्त उचित मूल्य की दुकानों की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत योग्य एवं पात्र व्यक्तियों का शीघ्र नाम जोड़े ताकि गरीब व्यक्ति भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशा की अनुरुप आमजन को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ देकर राहत प्रदान करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआर सुथार, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला सहित शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, पेयजल, विद्युत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button