बडबर गांव में ,जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन
बुहाना(सुरेंद्र डैला) बडबर गांव में पावर हाऊस के समीप अनुसूचित जाति के मोहल्ले की दोनों टंकी, दो माह से सूखी पड़ी हुई हैं। एक कोलोनी पास जलदाय विभाग की लाईन टूटी हुई है। लिंकेज का पानी इस मोहल्ले में भरा रहता है लेकिन पीने के लिए नहीं मिलता। इन दोनों कालोनियों में मेघवाल,धानक, वादी,बावरीया, मनियार, लुहार आदि गरिब परिवार निवास करते हैं। इनके घरों में पानी संचय करने के कुण्ड,होद आदि कुछ भी नहीं है। और आस-पास कोई कृषि कुआ भी नहीं है कि उससे पानी पिया जा सके।ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति व जलदाय विभाग के कर्मचारी को कई बार अवगत कराने पर भी समस्या समाधान नहीं हुआ है। 13अगस्त को पीएचडी सहायक अभियंता को लिखित में शिकायत की गई। आज तक सुनवाई नहीं हुई है। कोलोनी के नंदलाल, बनवारी लाल ,रामेश्वर,प्रभाती लाल, अनिल पंच ,प्रभाती लाल ,कैलाश, राजू ,सुंदर ,लीलाराम रोहतास ,रघुवीर वादी,रिसपाल, भादर, भतेरी, अशोक, पिंटू सुनील, सुशीला, सुशिया, शकुंतला, सुशीला, बबीता, सुनीता ,संतोष, मनी, गुड्डी सहीत दर्जनों महिला पुरुषों ने मोहल्ले की सुखी पड़ी टंकी के सामने प्रदर्शन किया। बताया कि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पंच अनिल के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। महेंद्र सिंह जलदाय विभाग अधिकारी ने बताया मुझे मालूम नहीं था। अब जानकारी मिली है समाधान करवा दिया जायेगा।