अपराधझुंझुनूताजा खबर

तहसीलदार निवास पर बिजली चोरी

बाबो सबनै मारैं, बाबानै कूण मारैं!

बुहाना(सुरेंद्र डैला) बिजली विभाग द्वारा आम छोटे-छोटे उपभोक्ताओं पर छापें मारकर बीसीआर भर दी जाती है। बिजली चोरी नहीं होने पर भी बल्ब, पंखा फ्रिज का लोड मानकर बीसीआर जड़ दी जाती है। लेकिन बुहाना तहसीलदार आवास पर मीटर से वायर हटाकर बिजली चोरी की जा रही है। कितने वर्षों से मीटर के वायर हटाकर बिजली काम में ली जा रही है। यह किसी को मालूम नहीं है। सोमवार को उद्दामाण्डी पंचायत के राजस्व गांव लालामांडी की महिला व पुरुष गांव के गैर मुमकिन जोहड़ में सरपंच द्वारा पक्का निर्माण कार्य किये जाने के विरोध में ज्ञापन देने तहसीलदार के निवास पर खड़े थे। तहसीलदार अपने कमरे में दरवाजा बंद किए हुए थे। और यह महिला- पुरुषों गैलरी में बिजली मीटर से तार हटाकर सीधे तार लगे देखकर आपस चर्चा करने लगी। कि अधिकारीयों के निवास पर बिजली चोरी हो रही है। एक बुजुर्ग महिला ने कहा “बाबो सबनै मारैं, बाबानै कूण मारैं ! सुभाष मिणा सहायक अभियंता ने बताया कि अब पत्ता चला है। जांच करवाई जावेगी। रामचन्द्र कुलहरी कामरेड का कहना है कि किसान मजदूरों को आये दिन तंग किया जाए है। अधिकारियों की तरफ कोई आंख उठाकर देखने हिम्मत नहीं है।

Related Articles

Back to top button