चुरूताजा खबर

अंतर्राज्यीय आवागमन को लेकर जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश

निर्धारित उड़ान, बस या ट्रेन से निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाद ही यात्रा होगी अनुमत

चूरू, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ प्रदीप के गावंडे ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मध्येनजर आमजन के अंतर्राज्यीय आवागमन पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय उड़ान से आने वाले लोगों के लिए भारतय सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से समय-समय पर जारी आदेशों के अनुरूप व्यवस्था लागू रहेगी। निर्धारित उड़ान, बस या ट्रेन से निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाद ही यात्रा अनुमत होगी। रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड पर ऎसे व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था सीएमएचओ द्वारा की जाएगी। सड़क मार्ग से निजी बस, टैक्सी या निजी परिवहन से आने वाले व्यक्तियों के लिए बॉर्डर पर चैक पोस्ट स्थापित कर स्क्रीनिंग की जाएगी तथा इनके व्यक्तिगत पहचान पत्र भी चैक किए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के लिए पास जरूरी होगा। यह पास जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय एवं स्थानीय पुलिस स्टेशन से प्राप्त किए जा सकेंगे। राजकॉप सिटीजन एप के जरिए ई पास पूर्व की भांति जारी किए जा सकेंगे। रेल्वे स्टेशन अथवा बस स्टेंड पर एक काउंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां से आवश्यक सत्यापन के बाद यात्रा के लिए तत्काल पास जारी किए जा सकेंगे परंतु जो व्यक्ति यह पास बनवाना चाहते हैं, उन्हें यात्रा के प्रस्थान समय से समुचित समय पूर्व पहुंचना होगा। काउंटर आदि की समस्त व्यवस्थाएं संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी। इन स्थानों पर यात्रा संबंधी स्क्रीनिंग पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार सीएमएचओ द्वारा की जाएगी। जो व्यक्ति राज्य के बाहर सड़क मार्ग से प्रस्थान कर रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग, पास व पहचान पत्र का सत्यापन बॉर्डर चैक पोस्ट पर भी किया जाएगा, जिसके लिए एसपी एवं सीएमएचओ आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विशेष आपातकालीन स्थिति (स्वयं के परिवार में मृत्यु/ दुर्घटना या अस्पताल में भर्ती) में पास की जरूरत नहीं होगी लेकिन दस्तावेजों का उचित सत्यापन जरूरी होगा। पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा बॉर्डर पर चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी। अंतर्राज्यीय आवागमन पर नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर जिला परिषद सीईओ आर एस चौहान को नोडल अधिकारी तथा एसीपी मनोज गर्वा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपखंड स्तर पर सभी उपखंड अधिकारी नोडल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button