अपराधझुंझुनूताजा खबर

जिंदा कारतूस व अवैध पिस्तौल सहित हरियाणा का बदमाश गिरफ्तार

पिलानी पुलिस की कामयाबी

झुंझुनू, पिलानी पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के शातिर बदमाश को जिंदा कारतूस व पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में तथा वीरेंद्र कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के निकट सुपरविजन में अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। जिसमें मदनलाल कड़वासरा थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है। टीम को सूचना मिली कि पीपली के हिस्ट्रीशीटर मोनू के पास हरियाणा से बदमाश अवैध हथियार लेकर कोई बड़ी वारदात करने आ रहा है। जिस पर पीपली में निगरानी रखी गई तथा टीम द्वारा पिपली में हरियाणा के शातिर बदमाश मनोज कुमार पुत्र महावीर जाति धानक लोहारू हरियाणा को मोटरसाइकिल पर जिंदा कारतूस अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने प्रथम दृष्टया वारदात की फिराक में राजस्थान आना बताया है। जिस को हिरासत में लिया जाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मोनू निवासी पिपली थाना पिलानी का हिस्ट्रीशीटर है तथा अवैध हथियारों लूट हत्या के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसलिए अभी मनोज कुमार से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना भी है। गिरफ्तार शुदा मनोज कुमार हरियाणा के गैंगो से जुड़े हुए हैं। मनोज के विरुद्ध हरियाणा में हत्या का प्रकरण दर्ज है।

Related Articles

Back to top button