झुंझुनूताजा खबर

अनुजा निगम के एमडी ने ली बैठक

दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

झुंझुनूं , अनुजा निगम के एमडी परमेश्वर लाल ने कहा कि निगम की विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ है। विभिन्न योजनाओं में व्यक्ति ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने लिये हुये ऋण की 50 प्रतिशत राशि समय पर जमा करवायेगा उसको 1 प्रतिशत की छूट तथा वहीं 100 प्रतिशत ऋण राशि समय पर चुकता करने वालों को 2 प्रतिशत राशि की छूट मिलेगी। वे मंगलवार को झुंझुनू कार्यालय में संवीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋण का बजट आने के बाद पात्र व्यक्तियों को इन्स्टोलमेट की राशि का तुरन्त भुगतान करें। उन्होंने इस बार बकरी यूनिट पर भी ऋण देने की योजना के बारे में बताया। परमेश्वर लाल ने ऋण राशि की वसूली समय पर करने, नोटिस देने, डिफाल्टर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने, जमानती को नोटिस जारी करने, रिकार्ड का सही संधारण रखने, ऋण प्राप्त करने वालों की अच्छी तरह काउंसलिंग करने सहित कई प्रकरणों पर चर्चा की। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक उत्तम सिंह सिलायच, ओमप्रकाश सहित अनुजा निगम के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button