न्यू राजस्थान बालिका कीपी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में 85 प्रतिशत या 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्पूर्ण पाठ्य पुस्तकों के नि:शुल्क सेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जयलाल सिंह पूर्व प्राचार्य सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल महाविद्यालय झुन्झुनूं थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने की। कार्यक्रम में बी.ए., बी.एस.सी., बी.ए.बी.एड., बी.एससी.बी.एड. की छात्राओं को पुस्तकें बांटी। प्रो. जयलाल ने बताया कि पुस्तकों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बताया कि महान् पुरूषों के जीवन में पुस्तकों के अध्ययन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने ग्रामीण अंचल की छात्राओं के लिए महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को सराहनीय बताया। इंजी. ढूकिया ने बताया कि पुस्तकों के बीना जीवन अधूरा है, हमें पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ संदर्भ पुस्तकों व ज्ञानवद्र्धक पुस्तकों का भी अध्ययन करना चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि प्रतिभाओं को निखारने में पुस्तकों का अहम् योगदान है। विज्ञान व तकनीक के इस युग में भी पठनीय पुस्तकों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनु, ज्योति जांगिड़, अंजलि पूनियां, अंशु, आशा, भावना जांगिड़, गरिमा कृष्णियां, कंचन, खुशी, मोनिका, पूजा, साक्षी तंवर, श्वेता बरवाल, दीपिका, एकता देग, गरिमा, ज्योति सना, ममता, प्रियांशु, रेखा चौधरी, रितिका, चंद्रप्रभा, खुशबू चन्देल, समिति मीणा, खुशबू, अंबिका दिव्यांशी चौधरी, पूनम, मनीषा आदि को पुस्तकों का सेट दिया गया। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष देविका, प्रहलाद सिंह, महावीर प्रसाद शर्मा सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थि थी।