जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार
चूरू,राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम अन्तर्गत कनिष्ठ लिपिक/ कनिष्ठ सहायक के पद पर 31 दिसम्बर, 2016 से पूर्व की नियुक्ति है, को टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु दो विशेष अतिरिक्त अवसर प्रदान किये हैं। जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि 31 दिसम्बर, 2016 से पूर्व अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ लिपिक/ कनिष्ठ सहायक को एक बारीय शिथिलता देकर अंग्रेजी भाषा में गति 20 शब्द प्रति मिनिट एवं हिन्दी में 16 शब्द प्रति मिनिट किया जाना एवं जिला स्तर पर 30 जून, 2020 तक दो विशेष टंकण परीक्षाएं आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा है कि राज्य में 20 मार्च, 2020 से लॉकडाउन की परिस्थितियों के मध्यनजर मृतक आश्रित कर्मचारियों की 30 जून, 2020 तक आयोजित की जाने वाली दो विशेष टंकण परीक्षाएं 30 सितम्बर, 2020 तक आयोजित की जायेगी। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ लिपिक/ कनिष्ठ सहायकों हेतु विशेष टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रथम विशेष अवसर 31 जनवरी, 2020 तक आवेदन करने वाले कार्मिकों की 30 व 31 जुलाई, 2020 को परीक्षा होगी तथा द्वितीय विशेष अवसर टंकण परीक्षा 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन करने वाले कार्मिकों की 28 व 29 सितम्बर, 2020 को परीक्षा होगी।