झुंझुनू जिले के मानोता खुर्द में शराब ठेके का मामला
झुंझुनू, जिले के मानोता खुर्द शराब ठेके पर फायरिंग, लूटपाट व आगजनी कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित अभियुक्त अनिल चिरानी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को खेतड़ी नगर थाना अंतर्गत मानोता खुर्द में शराब ठेके पर फायरिंग व लूटपाट एवं आगजनी कर दहशत फैलाने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र गुर्जर निवासी मानोता खुर्द, विक्रम गुर्जर निवासी चिरानी, संजय महला व राहुल उर्फ रोमियो, धर्मेंद्र उर्फ धर्मा गुर्जर व कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर व भैरू सिंह उर्फ विशाल गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी प्रकरण में कांस्टेबल चोखाराम व दिनेश कुमार थाना खेतड़ी द्वारा इत्तला दी गई कि वांछित अभियुक्त अनिल चिरानी जो कि त्योंदा की पहाड़ी में था। उक्त अभियुक्त हमें देखकर मोटरसाइकिल से बासियाल की तरफ भाग रहा है तथा हम दोनों उसका पीछा कर रहे हैं। इस सूचना पर वृताधिकारी खेतड़ी विजय कुमार के नेतृत्व में सुरेंद्र सिंह देगड़ा थानाधिकारी खेतड़ी, किरण सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी खेतड़ी नगर टीम के साथ रवाना होकर ग्राम बासियाल से पहाड़ियों की तरफ पहुंचे तो वांछित अभियुक्त अनिल चिरानी पुलिस जीप देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर पहाड़ियों की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर अभियुक्त को गठित टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया।