झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एपीसी तेतरवाल ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान की मॉनिटरिंग के लिए

झुंझुनू, राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान की मॉनिटरिंग के लिए शनिवार को समसा झुन्झुनू के सहायक परियोजना समन्वयक कमलेश कुमार तेतरवाल ने राउमावि भीखनसर एवं शेशु का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे व अभिभावक से अध्यापकों का सतत संपर्क जरूरी बताया।भीखनसर में मिड डे मील की गुणवत्ता व परोसने की व्यवस्था सराहनीय थी वही दोनो विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार नो बेग डे की गतिविधियां संचालित पाई गई।भीखनसर प्रधानाचार्य बबीता धायल व शेशु प्रधानाचार्य राजकुमार सहित स्टाफ सदस्यों की मीटिंग को संबोधित करते हुए तेतरवाल ने जानकारी दी कि विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना बहुत उपयोगी है,लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी के अभाव में या प्रक्रियागत जटिलताओं के भय से हमारे विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से प्राप्त राशि को सीधे ही खर्च कर लिया जाता है,जबकि इसी राशि को यदि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में जमा करवा कर प्रस्ताव भिजवाएं तो प्रेषित राशि की ढाई गुना राशि का काम हो सकता है। इसके लिए वे स्वयं व समसा के तकनीकी अधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे। दोनों ही विद्यालयों के संस्था प्रधानों व स्टाफ सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही उनके विद्यालयों से इस योजना के तहत राशि समसा को भिजवायी जाएगी। इसके बाद हाल ही में नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं नौ,बिसाऊ के निरीक्षण के दौरान तेतरवाल ने प्रधानाचार्य अनिता व स्टाफ सदस्यों को विद्यालय की स्वच्छता व हरित परिसर विकसित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने नव क्रमोन्नत विद्यालय में प्रधानाचार्य व व्याख्याताओं का पदस्थापन नहीं होने पर भी विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय के व्यवस्थित संचालन की सराहना की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिता द्वारा विद्यालय की खिड़की में से आने वाले पशुओं की समस्या बताने पर तेतरवाल ने तुरंत अपने मित्र नवल जांगिड़ को फोन कर विद्यालय की खिड़की के डोर क्लोजर लगवाने का आग्रह किया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया है और शीघ्र समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button